एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान दोनों का बेहतरीन साझेदारी ने छठे विकेट के लिए 82 रन पाकिस्तान का स्कोर 177 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल में आ गई, क्योकि नौ ओवर का खेल होने के बाद बारिश शुरू हो गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बार फिर विश्व कप में बारिश की वजह से हार का सामना करना पड़ा। बारिश शुरू हुई तब दक्षिण अफ्रीका को 11 ओवर में 117 रन की जरूरत थी और टीम के पास छह विकेट बचे हुए थे। क्लासेन और स्टब्स साझेदारी कर मैच पलट सकते थे, लेकिन बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका की पारी 14 ओवर की कर दी गई। जब मैच दूसरी बार शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए पांच ओवर में 73 रन की जरूरत थी। हालांकि, अफ्रीकी टीम 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और मैच हार गई। अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।