स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बांदा जिले के अतर्रा में एकतरफा प्यार का इजहार करने वाला मनचला सलाखों के पीछे पहुंच गया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर नगर निवासी शिक्षिका ने गिरवां थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि वह गिरवां क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। केसरुवा गांव निवासी राममिलन की बेटी विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि राममिलन उसे अक्सर रास्ते में रोककर अभद्रता करता है। मना करने पर धमकी देता है। कई बार रंगदारी भी वसूल ले गया है। उसे विद्यालय बुलाकर कई बार समझाया, लेकिन वह मान नहीं रहा है।