बर्फ के नीचे मिली छुपी हुई नदी

author-image
New Update
बर्फ के नीचे मिली छुपी हुई नदी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अंटार्कटिका बर्फ की मोटी चादरों और ठंडे तापमान के लिए जाना जाता है। लेकिन शोधकर्ताओं ने इस क्षेत्र में एक ऐसी खोज की है जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं की जा सकती थी। नए शोध से पता चलता है कि अंटार्कटिका में बर्फ की मोटी चादर के नीचे नदी बहती है। इसकी लंबाई इंग्लैंड की सबसे लंबी नदियों में से एक थेम्‍स से भी ज्‍यादा है। लंबे वक्‍त तक हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मालूम हुआ कि यह नदी करीब 460 किलोमीटर लंबी है और वेडेल सागर में पहुंचकर खत्‍म होती है। ​