स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूं तो सारा अली खान की हर अदा अनूठी हैं लेकिन उनका लोगों से घुलने-मिलने का अंदाज सबसे ज्यादा भाता है। लेकिन हसीना की मस्तानी चाल भी किसी से कम नहीं है। खासतौर से जिम से बाहर निकलते हुए जिस तरह से सारा मटकते हुए चलती है उसके चर्चे अब सोशल मीडिया पर होने लगे हैं। हालांकि लोग उनकी इस ठुमकों वाली चाल का मजाक ज्यादा उड़ा रहे हैं और सारा को ऐसे ना चलने की नसीहत भी दे रहे हैं। लेकिन सारा भला किसकी मानने वाली हैं। आज एक्ट्रेस को एक बार फिर से जिम के बाहर स्पॉट किया गया जहां वर्क आउट के बाद सारा फिर से अपनी मस्तानी चाल से सभी को दीवाना बना गईं।