एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोशल मीडिया पर लाल रंग की नदी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नदी तेज रफ्तार में बह रही है। वायरल हो रही क्लिप में पेरू में बहने वाली एक लाल रंग की नदी दिखाई दे रही है जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है। वीडियो पुराना है और समय-समय पर वायरल होता रहता है। इस बार वीडियो को ट्विटर यूजर फैसिनेटिंग ने शेयर किया है और इसमें दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में एक घाटी से बहती नदी को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुस्को की इस नदी में चेरी के लाल रंग जैसा पानी है। वहां के लोग इस नदी को पुकामायु नाम से जानते है। क्वेशुआ भाषा में, 'पुका' का मतलब है लाल, और 'मायू' का नदी।