स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल के जामुड़िया केंदुलिया ग्राम पंचायत इलाके मे धरती के गर्भ से भगवान शंकर की एक मूर्ति प्रकट हुई है। इस मूर्ति की दर्शन के लिये कल रात से ही लोगों का ताँता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो कुछ युवक फुटबॉल खेल वापस घर लौट रहे थे, तभी लौटते वक्त युवक के हाँथ से फुटबॉल झाड़ी मे चली गयी और वर्षों पुराने एक मिट्टी के एक स्तूप से जा टकराई, जिसके कारण मिट्टी का स्तूप टूट गया और उसमे से भगवान शिव की मूर्ति दिखाई देने लगी। जिसके बाद युवक ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी जिसके बाद युवक के दोस्तों ने मौके पर पहुँच मूर्ति का वीडियो बनाया और उस वीडियो को वायरल कर दिया। खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई, सुबह से ही लोग भगवान शिव की पूजा याचना कर रहे हैं और अपने मन मुताबिक चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जामुड़िया विधानसभा के तृणमूल विधायक हरेराम सिंह भी पहुँचे और उन्होने भगवान शिव की मूर्ति का दर्शन किया। बताया जा रहा है की स्थानीय लोग इलाके मे हुई इस चमत्कार को लेकर कुछ इस कदर खुश हैं की वह मौके पर मंदिर बनाने की तैयारी मे जुट गए हैं।