स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को लखनऊ में 'राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20' का शुभारंभ किया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट कप उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग क्रिकेटरों से मुलाकात भी की। उन्होंने दिव्यांग क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और टूर्नामेंट के शानदार अयोजन के लिए सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बल्ले में हाथ आजमाते दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आज पूरे देश में कार्यक्रम चल रहे हैं।