हेमंत सोरेन ने राज्‍य के 30 लाख परिवारों को बड़ी खुशखबरी

author-image
New Update
हेमंत सोरेन ने राज्‍य के 30 लाख परिवारों को बड़ी खुशखबरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्‍य के 30 लाख परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है। सुखाड़ प्रभावित किसान परिवारों को फौरी तौर पर 3500 रुपये प्रति परिवार अग्रिम सूखा राहत राशि दी जा रही है। आपदा प्रबंधन की महत्‍वपूर्ण बैठक के बाद प्रदेश के कुल 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं। जिन्‍हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर मदद उपलब्ध कराएगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में मुख्यमंत्री ने ये अहम घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के 30 लाख से अधिक सुखाड़ प्रभावित किसान परिवारों के जीवन यापन के लिए सरकार लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च करेगी।