स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना में है। इस दौरान राहुल की यात्रा में एक्ट्रेस पूनम कौर ने भी हिस्सा लिया और राहुल के हाथों में हाथ डाले नजर आईं। एक्ट्रेस को राहुल गांधी के साथ देख सभी चौंक गए। उन्होंने तेलंगाना के महबूबनगर में धर्मपुर में कांग्रेस की पदयात्रा में हिस्सा लिया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में देखे गए थे। अजहरुद्दीन ने राज्य के नारायणपेट जिले में यात्रा में शिरकत की थी।