एलन मस्क के सपने को तोड़ने की तैयारी में जुटा चीन

author-image
New Update
एलन मस्क के सपने को तोड़ने की तैयारी में जुटा चीन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन के सैन्‍य वैज्ञानिकों ने पिछले दिनों न्‍यूक्लियर लैबोरेट्री में अंतरिक्ष के एक किनारे पर मध्‍यम स्‍तर का विशाल परमाणु विस्‍फोट किया। इस विस्‍फोट के बाद होने वाले रेडिएशन से अस्‍थायी स्‍तर पर बादलों का निर्माण होता है और ये बादल पृथ्‍वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट में बड़ी संख्‍या में सैटेलाइट्स को तबाह कर सकते हैं। इसके बाद अब एंटी-सैटेलाइट धारणा को भी बल मिलने लगा है। चीन ने यह साफ कर दिया है कि, वह एलन मस्‍क के स्‍टारलिंक की तरह धरती की कक्षा में मौजूद सैटेलाइट्स को नष्‍ट कर सकता है। चीन के नॉर्थवेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑपरेट करती है और इस इंस्‍टीट्यूट में देश के लिए परमाणु हथियारों पर रिसर्च भी होती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रिसर्चर्स के हवाले से बताया है कि अलग-अलग ऊंचाई पर परमाणु हथियार के प्रभावों को देखने के लिए विशेष रूप से विकसित एक एडवांस्‍ड कंप्यूटर मॉडल डेटा तैयार किए गए हैं।