स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्व के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने के बाद अब और मुखर हो गए हैं। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने और माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सीईओ व सीएफओ को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद मस्क का एक ट्वीट भी चर्चा में है। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चिड़िया आजाद है।' मस्क ने ट्विटर के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर की डील कंप्लीट की।