स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का चित्र लगाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी में एक ओर गांधी जी और दूसरी तरफ भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल की इस मांग को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा लगातार केजरीवाल पर हमलावर है।