एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया। भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को चटाई धूल। जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 131 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार है।