स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी के कौशांबी जिले में में हाईवे पर चलती बोलेरो में महिला से गैंगरेप के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकरी के अनुसार, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है। महिला आरोप है कि कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बा का रहने वाला इब्राहिम नाम के शख्स ने अपने भतीजी के जरिए उसे अपने स्कूल में नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया। जब पीड़िता मूरतगंज पहुंची तो इब्राहिम ने कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ने के लिए चल दिए। जिसके बाद पीड़िता कोखराज थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।