पटाखे खरीदारी के दौरान सेना के कर्नल पर हमला, जानिए क्या है मामला

author-image
Harmeet
New Update
पटाखे खरीदारी के दौरान सेना के कर्नल पर हमला, जानिए क्या है मामला

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रांची में पटाखे की एक दुकान में खरीदारी के दौरान जीएसटी डिटेल के साथ बिल मांगने पर भारतीय सेना के एक कर्नल एम.के. सिंह और उनके युवा पुत्र ईशान सिंह को लोहे के रॉड से पीटा गया। ईशान सिंह ने इसे लेकर रांची के गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ईशान सिंह के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक वे और उनके पिता दोनों कांके रोड स्थित ट्रेड फ्रेंड्स दुकान में पटाखा खरीदने गये थे। उन्होंने जब जीएसटी के डिटेल के साथ बिल की मांग की तो उन्हें बताया गया कि यहां किसी ग्राहक को ऐसा बिल नहीं दिया जाता। इसपर उन्होंने दुकान के सुपरवाइजर और प्रोपराइटर विमल सिंघानिया से बात करने की कोशिश की तो दुकान में मौजूद 15 से 20 लोगों ने लात-जूतों से उन दोनों की पिटाई की। उसके पिता कर्नल सिंह को बंधक बना लिया गया। इसके बाद दुकान के बाहर रोड पर उन दोनों पर रॉड से हमला किया गया, जिससे उन दोनों को काफी चोटें आई हैं। एफआईआर में ईशान सिंह ने कहा है कि रॉड की चोट से उन दोनों को कान से सुनाई नहीं दे रहा है।



सूत्रों के मुताबिक इधर दुकान के एक कर्मचारी ने जवाबी एफआईआर में कहा है कि कर्नल सिंह ने पटाखे में डिस्काउंट की मांग की थी। ऐसा नहीं किये जाने पर उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से दायर एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है। घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया जा रहा है।