स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दक्षिण मुंबई में 15 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, घटना 22 अक्टूबर की रात को हुई थी। नाबालिग सीएसएमटी स्टेशन के बाहर खड़ी हुई थी। उसे अकेला देखकर अभिमन्यु हंसराज स्वरोज अपने साथी के साथ नाबालिग के पास पहुंचा। दोनों ने उससे बात की और कहा कि वो उसे नौकरी दिला देंगे। नाबालिग दोनों की बातों में आ गई। इसके बाद वह इन दोनों के साथ इनकी कैब में बैठ गई। इसके बाद आरोपी नाबालिग को साउथ मुंबई में स्थित एक लॉज में ले गए। यहां ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह नजदीकी थाने में जाकर नाबालिग ने खुद के साथ हुए अत्याचार की कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल कराया गया है।