आखिर सौरव गांगुली को क्यों ट्रोल किया गया?

author-image
New Update
आखिर सौरव गांगुली को क्यों ट्रोल किया गया?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीम इंडिया ने बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस पारी के बाद से हर तरह कोहली की चर्चा ही हो रही है। भारतीय फैंस के लिए तो यह दोगुने जश्न का मौका था। एक तो दिवाली थी और ऊपर से कोहली की विराट पारी के कारण पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी। इसी वजह से ट्विटर पर फैंस ने कोहली को सलाम किया। लेकिन, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम इंडिया की तारीफ करने के बाद भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। आखिर क्यों हुआ ऐसा? ​

गांगुली ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया था कि टीम को शानदार जीत और टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत के लिए बधाई। इस ट्वीट में गांगुली ने बीसीसीआई को तो टैग किया। लेकिन, विराट कोहली को न तो टैग किया और न ही उनका जिक्र किया बस, फिर क्या था कोहली के फैंस ने गांगुली को ट्विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई। इस वजह से उनके ट्वीट पर कोहली के फैंस भड़क उठे और गांगुली को ट्रोल करने लगे।