जानें ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक का इतिहास

author-image
New Update
जानें ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक का इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऋषि सुनक ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। ऋषि सुनक का जन्म 1980 में ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था। उनके ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनते ही दुनिया भर में फैले तमाम भारतवंशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई इसे ब्रिटेन की इतिहास में मील का पत्थर बता रहे हैं। सुनक के पिता यशवीर सुनक रिटायर्ड डॉक्टर हैं, जबकि मां ऊषा सुनक पेशे से फार्मासिस्ट रह चुकी हैं। ऋषि सुनक ने वर्ष 2009 में इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। उनकी दो बेटियां हैं। ऋषि सुनक हिन्दू परंपराओं का पालन करते रहे हैं। उन्होंने संसद में भगवद् गीता पर हाथ रखकर यॉर्कशायर के सांसद के रूप में शपथ ली। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे। सुनक के दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। ​