प्रतिबंध के बाद भी जले पटाखे, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची हवा

author-image
New Update
प्रतिबंध के बाद भी जले पटाखे, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची हवा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की आशंका से लागू कड़े नियम और प्रतिबंधों के बावजूद भी सोमवार को दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। कई इलाकों में देर रात तक पटाखे जलाए गए। जबकि पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से पटाखों को न जलाने को लेकर 'दीप जलाओ, पटाखे नहीं' जन जागरूकता अभियान आदि भी चलाए गए और आतिशबाजी करने पर जुर्माना लगाकर दंडित किए जाने की बात भी कही गई थी। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी हुई। मंगलवार की सुबह सफर के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। दिवाली की रात दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में पीएम2.5 का स्तर 400 के भी पार पहुंच गया।