कल बंद रहेगा शेयर बाजार

author-image
New Update
कल बंद रहेगा शेयर बाजार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। निवेशकों द्वारा ताजा सौदों की खरीद के कारण ज्यादातर शेयर में बढ़त रही। बता दें बुधवार यानी 26 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके साथ ही शेयर बाजारों में लगातार सातवें सत्र में तेजी हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 524.51 अकों की तेजी के साथ 59,831.66 पर बंद हुआ। इसी तरह, व्यापक शेयर आधार वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17730.75 पर बंद हुआ।​