स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
1-मुस्कुराहट का रंग हमेशा खूबसूरत होता है,
मुस्कुराते रहिए।
गुड मॉर्निंग
2-शिकायत कम और शुक्रिया ज्यादा करने से
जिंदगी आसान हो जाती है।
गुड मॉर्निंग
3-जीवन में हर एक छोटा बदलाव आपको बड़ी सफलता की ओर आगे बढ़ाता है, इसलिए बदलाव से न घबराएं। हमेशा आगे बढ़ते जाएं।
गुड मॉर्निंग
4-हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे।
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी जिन्दगी कर दे।
गुड मॉर्निंग
5-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग
6-एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालात चाहे जैसे भी हो
होंठों पर हमेशा मुस्कान रखा करो।
गुड मॉर्निंग