स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : तमिलनाडु में कोयंबटूर के उक्कदम इलाके में रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में भीषण विस्फोट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी. सिलेंद्र बाबू ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कार के सिलेंडर में विस्फोट की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के कुछ घंटों बाद उन्होंने बताया कि मृतक के घऱ से कम तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। संभावना जताई जा रही है कि इसे उसने भविष्य में इस्तेमाल के लिए रखा होगा।