गोरखपुर में 53 मिनट रहेगा आंशिक सूर्यग्रहण

author-image
New Update
गोरखपुर में 53 मिनट रहेगा आंशिक सूर्यग्रहण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : दिवाली के अगले दिन लगने वाले आंशिक सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना का लुत्फ शहरवासी नि:शुल्क उठा सकें। वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला की ओर से खगोलीय घटना को टेलीस्कोप की मदद से दिखाया जाएगा। इसे लेकर नक्षत्रशाला की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। गोरखपुर में 53 मिनट तक आंशिक सूर्यग्रहण को देखा जा सकेगा। क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि 25 अक्तूबर को शाम 4:37 बजे सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी। शाम 6:29 बजे तक सूर्यग्रहण रहेगा। मगर, गोरखपुर में सूर्यास्त का समय शाम 5:19 बजे तक है अत: 5:29 बजे तक इसे देखा जा सकेगा।