एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टी20 वर्ल्ड कप का 18वां मैच जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। होबार्ट में आज दोनों टीमें सुपर-12 में ग्रुप-2 के मैच में आमने-सामने हैं। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का टूर्नामेंट में यह पहला मैच है। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम पहले राउंड में खेलने के बाद सुपर-12 में पहुंची है। जिम्बाब्वे की टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर रही थी। उसने स्कॉटलैंड और आयरलैंड को हराकर सुपर-12 का टिकट हासिल किया था।