दिवाली की रात इन जगहों पर जरूर रखें दीपक

author-image
New Update
दिवाली की रात इन जगहों पर जरूर रखें दीपक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात्रि में सबसे पहला दीपक घर के पूजन स्थल यानी की मंदिर में रखना चाहिए। इस दिन लक्ष्मी पूजा करते वक्त देवी के समक्ष अखंड दीपक जरूर जलाएं , जो पूरी रात जलता रहे। इससे देवी मां प्रसन्न होती है। पूजन के बाद घर के मुख्य दवार के दोनों ओर दीपक रखना चाहिए। मुख्य दवार पर अगर अंधेरा होता है तो मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है। घर में नल के पास भी एक दीपक जलाएं । तुलसी के समक्ष भी एक दीपक जलाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। फिर एक दीपक घर की रसोई में रखें ऐसा करने से माता लक्ष्मी के साथ साथ मां अन्नपूर्णा भी प्रसन्न होकर धन धान्य के भंडार भरती है।