काली पूजा के अवसर पर कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन

author-image
New Update
काली पूजा के अवसर पर कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फाड़ी परिषर में प्रथम वर्ष काली पूजा के आयोजन के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त का संचय किया गया। रविवार एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी ने सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी में प्रथम वर्ष काली पूजा मंडप का उद्घाटन फीता काट एंव द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस सुभ अवसर पर सालानपुर थाना के पहल से कल्याणेश्वरी फाड़ी के तत्वावधान में आसनसोल ब्लड बैंक के सहियोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



शिविर में फाड़ी के पुलिस अधिकारी, क्षेत्र के एडवोकेट समेत महिलाओं एंव युवकों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, देंदुआ पंचायत प्रधान रंजन दत्ता, विशिष्ट समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, प्रवीर धर, आसनसोल जिला अस्पताल की डॉक्टर समेत अन्य उपस्थित थे।



एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है, इसलिए सभी आगे आएं और रक्तदान करें। साथ ही पूजा अच्छे से बिताये और नशे से दूर रहे।