बंगाल में चक्रवात सीतांग को लेकर अलर्ट जारी

author-image
New Update
बंगाल में चक्रवात सीतांग को लेकर अलर्ट जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'सीतांग' के कारण अगले सप्ताह की शुरुआत से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात के बांग्लादेश की ओर बढ़ने का भी अनुमान है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इधर, महापौर फिरहाद हाकिम ने भी चक्रवात को लेकर कोलकाता नगर निगम में बैठक की। निगम के सीवरेज एवं ड्रेनेज, जलापूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन एवं भवन निर्माण विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। इस दैरान निगम में कंट्रोल रूम भी खोला जायेगा। इस बैठक के समाप्त होने के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि निगम के अधिकारियों के साथ तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक हुई। ​