भारत पेट्रोलियम के डिपो में बड़ा धमाका

author-image
New Update
भारत पेट्रोलियम के डिपो में बड़ा धमाका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भोपाल में बड़ा हादसा हो गया। यहां भारत पेट्रोलियम के एक डिपो में डीजल टैंकर में आग लगने से 1 की मौत और 6 लोग झुलस गए। जानकारी के अनुसार, भोपाल के खजूरी इलाके के बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में बीती रात हादसा हो गया। टैंकर में रिफिलिंग के दौरान ये दुर्घटना घटी। डिपो में ईंधन की रिफिलिंग की जा रही थी। बस उसी दौरान टैंकर में आग लगी और जोरदार धमाका हो गया। पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से फैली। वहां मौजूद टैंकर का ड्राइवर क्लीनर और बाकी कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने उन्हें बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद दूसरे स्टाफ ने समय रहते आग को बुझा दिया और घायलों को भोपाल के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से तीन की हालत गंभीर थी। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। ​