हाथी ने रुकवाई यात्री बस

author-image
New Update
हाथी ने रुकवाई यात्री बस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली के त्योहार पर सबको घर जाने की जल्दी है। शुक्रवार को ऑफिस का काम निपटाकर लोग शाम में ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए। नतीजा यह हो गया कि दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के कई महानगरों में लंबा जाम लग गया। इधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक हाथी टाटा की छोटी वाली बस को हाथ देता दिखाई देता है। सामने से देखा जा सकता है कि बस के भीतर यात्री भी बैठे हैं। सड़क पर जैसे आम लोग अपने हाथ से बस रोकने का इशारा करते हैं, उसी तरह का इशारा हाथी ने अपने सूढ़ से किया। हाथी महाराज बस के रुकते ही गेट खोलने की कोशिश करने लगे। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे हाथी भी कहीं जाना चाहता है। रात में जाम से जूझे लोग वीडियो देखकर खिलखिला उठे। ​