धनतेरस के दिन सुंदर संदेशों के साथ प्रियजनों को दे शुभकामनाएं

author-image
New Update
धनतेरस के दिन सुंदर संदेशों के साथ प्रियजनों को दे शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था। ऐसे में इस खास दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू, वगैराह खरीदना शुभ माना जाता है।इस साल धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर को सेलिब्रेट की जाएगी। इस खास दिन की अच्छी शुरूआत करने के लिए आप अपनों को धनतेरस स्पेशल गुड मॉर्निंग विशेज भेज सकते हैं। ​



1) इस शुभ धनतेरस के दिन,

धन की खूब बरसात हो,

खुशियां सारे जहान भर की,

संग माता लक्षमी का साथ आपके आशिर्वाद हो।

गुड मॉर्निंग



2) देवी लक्षमी पधारे घर आपके,

हो जाए खुशियों की बरसात,

सुख समृद्धि मिले खूब आपको,

आ जाए खूब धन आपरे पास।

सुप्रभात



3) आपका बढ़े कारोबार,

मिले आपको खुशियां अपार,

मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार,

मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार।

गुड मॉर्निंग



4) इस धनतेरस कुछ खास हो,

दिलो मे खुशियां, घर में सुख का वास हो,

हीरे मोती पर आपका ताज हो,

मिटे दूरिया, सब आप के पास हो,

ऐसा धनतेरस आपका खास हो।

सुप्रभात



5) धन की बरसात हो,

खुशियों का आगाज हो,

आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,

माता लक्ष्मी का आपके घर में वास हो,

आपके दिन की शुभ स्टार्ट हो।

गुड मॉर्निंग