अस्पताल में एक आउटडोर यूनिट का शिलान्यास किया रानीगंज के विधायक

author-image
New Update
अस्पताल में एक आउटडोर यूनिट का शिलान्यास किया रानीगंज के विधायक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के विधायक एवं एडीडी के अध्यक्ष तापस बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अंडाल के खंडारा उकरा ग्रामीण अस्पताल में एक आउटडोर यूनिट का शिलान्यास किया। विधायक सहित अंदल पंचायत समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी टुडू, उपाध्यक्ष कौशिक मंडल, प्रधान, उप प्रधान एवं प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी उखरा पंचायत मौजूद रहे। यह प्रोजेक्ट एक निजी संस्था के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। निजी संस्था ने इस परियोजना के लिए 29 लाख 56 हजार 212 रुपए आवंटित किया है। इस कार्यक्रम में आकर विधायक ने निजी संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी।