तालाब में पानी भरा रहने से छठ व्रतियों को बैठने में होगी समस्या

author-image
New Update
तालाब में पानी भरा रहने से छठ व्रतियों को बैठने में होगी समस्या

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बरसात का पानी समूचे तालाब में भरा हुआ रहने से छठ व्रतियों के बैठने में समस्या उत्पन्न हो सकती है। छठ पूजा आयोजन कमेटी हिंदी सांस्कृतिक परिषद के कई लोगों और छठ व्रतियों के परिवार के लोगों ने भी इस समस्या को लेकर चिंता जाहिर की है और आशंका भी जताई कि यदि समय पर तालाब से अतिरिक्त जल नहीं निकाला गया तो छठ व्रतियों को बैठने और डाला आदि रखने में भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा । तालाब से समय रहते अतिरिक्त पानी नहीं निकाले जाने पर छठ घाट के सूखने पर समय लग सकता है। इन सब समस्याओं को लेकर आयोजन कमेटी के लोग भी समस्या के हल को लेकर लगे हुए है। कैसे जल्द समस्या का समाधान किया जाए।