स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन के लिए लोगों में दीवानगी की खबरें हम अक्सर सुनते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह आपको वाकई हैरान कर देगा। यहां एक 16 साल की लड़की जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अपना खून बेचने पहुंच गई। वह खून बेचकर अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहती थी। जैसे ही यह बात ब्लड बैंक के अधिकारियों को पता चली, उन्होंने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन को दे दी। इसके बाद इस लड़की की काउंसलिंग करके उसे जिला बाल कल्याण समिति के जरिए उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया।