एक्ट्रेस एना ने डायरेक्टर के बारे में ये खुलासा किया

author-image
New Update
एक्ट्रेस एना ने डायरेक्टर के बारे में ये खुलासा किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अपनी फिल्म माय सुपर एक्स गर्लफ्रेंड के डायरेक्टर पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एना फारिस ने बाद इल्जाम लगाया है। उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म में काम करने के दौरान डायरेक्टर इवान रीटमैन ने उन्हें गलत तरह से छुआ था। साथ ही एना के शूटिंग पर पहले दिन वह उनपर बुरी तरह चिल्लाए थे। एना ने पॉडकास्ट अनक्वॉलिफिएड के दौरान इस बारे में बात की। एना फारिस ने उस पल को लेकर भी बात की जब वह अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी कॉस्टूम पर ढेर सारा विग चिपकाने वाला गोंद लगा दिया था और जिसके वजह से वह शूटिंग के लिए समय पर अपनी वैनिटी से बाहर नहीं आ पाईं। फिर डायरेक्टर ने उनका बुरा हाल कर दिया था।