जयराम ठाकुर ने सिराज सीट से भरा पर्चा

author-image
New Update
जयराम ठाकुर ने सिराज सीट से भरा पर्चा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हिमाचल प्रदेश में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने इस बार दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में सुजानपुर सीट पर उन्हें अपने ही शिष्य रह चुके राजेंद्र सिंह राणा से हार का सामना करना पड़ा था। कांटे की टक्कर में 1919 वोटों से हारने की वजह से सीएम की कुर्सी भी उनके हाथ से निकल गई थी। वहीं 2017 की तरह इस बार भी सिराज सीट पर सीएम जयराम ठाकुर और चेतराम ठाकुर के बीच टक्कर है। पिछले चुनाव में जयराम ठाकुर ने करीब 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। जयराम ठाकुर ने सिराज सीट से अपना पर्चा भर दिया है। बीजेपी ने इस बार एक मंत्री के अलावा 11 सिटिंग विधायकों को टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में छह नए प्रत्याशियों पर दांव खेला है। पच्छाद सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यहां बीजेपी की रीना कश्यप और कांग्रेस की दयाल प्यारी के बीच मुकाबला है।