स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं। दरअसल 19 अक्टूबर साल 2012 को आलिया की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' रिलीज हुई थी। अब 10 साल का जश्न मनाते हुए आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस धूप का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। बता दे आलिया ने इन दस सालों में लगभग अब तक 17 फिल्में की हैं। इन फिल्मों में से दो-चार मूवी उनकी फ्लॉप साबित हुई होंगी, बाकि सभी हिट हुई है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के साथ-साथ एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना वर्चस्व स्थापित किया है।
आलिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज 10 साल हो गए और मैं हर एक दिन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं और बेहतर बनने का वादा करती हूं। खूब सपने देखो और मेहनत करो..इस मैजिक के लिए धन्यवाद..प्यार प्यार और सिर्फ प्यार।' आपको बता दें आलिया भट्ट के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था।