कालीपूजा-छठ पूजा को लेकर पुलिस की बैठक

author-image
New Update
कालीपूजा-छठ पूजा को लेकर पुलिस की बैठक

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस के तत्वावधान में फाड़ी परिषर में बुधवार क्षेत्र के कालीपूजा एंव छठ पूजा समितियों के सदस्यों एंव संचालाकों के संग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा, क्षेत्र के समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी मौजूद थे। बैठक में सालानपुर थाना प्रभारी ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि सभी पूजा को लेकर सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाये। खास कर पटाखे को पूजा मंडप से दूर रखा जाये। पूजा में पूर्ण रूप से डीजे प्रतिबंधित है।

इसके अलावा छठ घाट मैथन थर्ड डाइक में महिलाओं के सुरक्षा के लिये इंतेजाम सहित लाइट की प्रयाप्त व्यवस्था की जाना चाहिये साथ पुलिस प्रशासन द्वरा भी कड़ी निगरानी रखी जाएंगी, किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दे। पुलिस कालीपूजा एंव छठ पूजा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करेगी।