स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आतंकवादियों ने भारत में आतंक फैलाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। यही कारण है कि इन आतंकियों के मंसूबों को तोड़ने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कमर कस ली है। आज यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA की ये छापेमारी आतंकियों को पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि गैंगेस्टर्स की चेन तोड़ने के लिए थी। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, जग्गा जंडिया समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की।