स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेवात के साइबर ठग गैंग के सरगना को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय जलालुद्दीन दिल्ली पुलिस का वांछित था। उसके साथी ने हरियाणा में लोगों के साथ ठगी की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की थी। हरिणाणा के मेवात निवासी जलालुद्दीन पर पूरे देश में साइबर ठगी के अनेक मामलों में शामिल होने का केस दर्ज है।
द्वारिका जिले के डीसीपी के मुताबिक 15 अक्टूबर को पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जलालुद्दीन वर्तमान में फिरोजपुर झिरका में रह रहा है। तभी पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।