स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आप भले ही अपने दोस्तों से रोजाना मिल न पाएं लेकिन सुबह सवेरे किसी अपने का भेजा गया एक पॉजिटिव गुड मॉर्निंग विश आपका पूरा दिन अच्छा बनाने के लिए काफी होता है। आपका दिन खुशनुमा बनाए रखने की हमारी इसी उम्मीद के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज।
-हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है।
-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग
-ईश्वर आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखें
गुड मॉर्निंग
-जन्म से कोई बड़ा नहीं होता
असल में खुद मेहनत करके
अपने हाथों से किस्मत लिखनी पड़ती है।
गुड मॉर्निंग
-मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले बेटा ये तो तेरा हक है।