राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल के एक सड़क दुर्घटना में सालानपुर प्रखंड के धराशपुर निवासी मां-बेटे की मौत के बाद इलाके में छाया मातम। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम अभिजीत मंडल(22) एंव मां का नाम मोइना मंडल(40) है। दोनों सालानपुर प्रखंड के धराशपुर गांव निवासी है, जो डाबर मोर में पूजा दुकान चलाते थे। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मां एंव बेटा स्कूटी से आसनसोल किसी कार्य से आये थे। इस दौरान आसनसोल रामकृष्ण मिशन के समीप विवेकानंद सारणी के पास एक डम्पर एंव एक फूड गाड़ी की चपेट में आ गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल माँ बेटे को आसनसोल जिला अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया एंव मां मोइना मंडल को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ देर बाद अस्पताल में इलाज के दौरान माँ की भी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटना में सामिल दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं।​