डेंगू से साबधान

author-image
Harmeet
New Update
डेंगू से साबधान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली में अभी डेंगू का पीक सीजन चल रहा है। ऊपर से पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश ने मच्छरों के फलना-फूलना के लिए अनुकूल मौसम बना दिया है। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेंगू के मामलों में अचानक बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। चिंता की बात यह है कि अभी फीवर के अधिकांश मामलों में डेंगू निकल रहा है और उसमें से 10 से 15 प्रतिशत मरीजों में सीवियरिटी भी देखी जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए आईसीयू की जरूरत पड़ रही है। इसके बावजूद डॉक्टरों का कहना है कि पैनिक वाली बात नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार, अभी जो भी मरीज फीवर की वजह से इलाज के लिए आ रहे हैं, उनकी जांच रिपोर्ट में डेंगू पाया जा रहा है। पहले जिस तरह कोविड मिल रहा था, अभी डेंगू मिल रहा है। कुछ दिनों से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। ​