VIDEO: जंगल में टहलता दिखा तीन पैरों वाला हाथी

author-image
New Update
VIDEO: जंगल में टहलता दिखा तीन पैरों वाला हाथी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्सर इंसान थोड़ी सी तकलीफ होने पर घुटने टेक देते हैं, हार मान लेते हैं और जीन में रुक जाते हैं मगर जानवर ऐसा नहीं करते। गंभीर से गंभीर चोट लगने के बाद भी वो हार नहीं मानते और उनके जज्बे को देखकर इंसानों को भी सीख मिलती है। हाल ही में एक हाथी का वीडियो चर्चा में है जिसे देखकर हमें ये सबक मिलता है कि स्थिति कोई भी हो, लेकिन अगर हमारे अंदर जिंदगी जीने का जज्बा है तो हम कभी नहीं हार सकते। इस वीडियो में एक तीन पैरों वाला हाथी नजर आ रहा है। नहीं, ये हाथी किसी चमत्कारी शक्ति की वजह से या जन्म से ही ऐसा नहीं है। दरअसल, हाथी काफी सालों पहले, शिकारियों द्वारा बिछाए एक जाल में फंस गया जिसके कारण उसका पैर कट गया था। पर इस मादा हाथी ने हार नहीं मानी और जंगल में चुनौतियों के साथ जिंदा रहा। वीडियो में हाथी जंगल में टहलता दिख रहा है। उसके आसपास और भी हाथी मौजूद हैं। ​