शुभ प्रभात की इन शुभ कामनाओं को पढ़कर आपका दिन हो जाएगा मंगलमय

author-image
New Update
शुभ प्रभात की इन शुभ कामनाओं को पढ़कर आपका दिन हो जाएगा मंगलमय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जब आप किसी से गुड मॉर्निंग कहते हैं तो इससे आप खुद में ज्यादा खुश महसूस कर सकते हैं। रोजाना की बिजी लाइफ में आप भले ही अपने लवर से रोजाना मिल न पाएं लेकिन सुबह व्हॉट्सऐप या फेसबुक के जरिए भेजे गए पॉजिटिव गुड मॉर्निंग विश आपका और आपके लवर का पूरा दिन अच्छा बनाने के लिए काफी होते है। ऐसे में यहां देखिए लवर को भेजने लायक कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंगविशेज-​



1) कोयल की कुह-कुहू में हैं जो मिठास,

नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,

ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,

दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

गुड मॉर्निंग





2) लबों पर मुस्कान और आखों में खुशी

गम का कही कोई काम ना हो...

हर दिन लाये आप के लिए इतनी खुशी

जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।

गुड मॉर्निंग





3) वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे

सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा?

तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे।

हैप्पी गुड मॉर्निंग





4) कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं

तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,

पर हकीकत तो ये है,

हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं...

गुड मॉर्निंग