स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण थाने के पीछे कॉस्मेटिक उत्पादों की थोक दुकान से मोबाइल चोरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चोरी की घटना दुकान के कर्मचारियों ने सीसीटीवी में देखकर चोर को रंगे हाथों पकड़ा। उसके बाद आरोपित को खंभे में बांध के रखा और पिटाई भी की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। ​
दुकानदार की महिला कर्मचारी ने बताया पहले भी कई बार यहां पर इस तरह की घटना हो चुकी है । दुकान में मोबाइल चार्ज में लगाया हुआ था, आरोपित उसी को उठा कर भाग रहा था, तभी उनके सहयोगी ने सीसीटीवी में देख लिया और लोगों की सहायता से चोर को पकड़ लिया गया।