स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गाजियाबाद में कुत्तों के हमलों को देखते हुए नगर निगम ने अब सख्त कदम उठाते हुए तीन आक्रामक नस्लों के कुत्तों को पालने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। शनिवार को हुई गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर में पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटिनो नस्ल के कुत्तों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अन्य नस्लों के कुत्ते पालने वालों के लिए नए नियम तय किए गए हैं।