अब रसोई पर महंगाई डाइन की बुरी नजर

author-image
New Update
अब रसोई पर महंगाई डाइन की बुरी नजर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बरसात के बाद हरी सब्जी भी महंगी हो गई है। पहले सब्जी विक्रेता के द्वारा 10 रुपये की दो पालक की गड्डी दी जाती थी लेकिन अब एक गड्डी 20 रुपये की हो गई है। इसके अलावा हरा धनियां 20 रुपये 250 ग्राम बेचते थे लेकिन अब 40 से 50 रुपये के ग्राम हो गया है। अब धनिया 160 से 200 रुपये किलो है। दुकानदारों के मुताबिक हरी सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह पहले 30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज 40 का मिल रहा है। 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 50 रुपये किलो मिल रहा है।