हनुमान जी को भेजा नोटिस

author-image
New Update
हनुमान जी को भेजा नोटिस

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बॉलीवुड फिल्म ‘OMG – Oh My God’ में दिखाया गया है कि किस तरह भूकंप के कारण अपनी दुकान बर्बाद होने पर कांजी भाई भगवान को दोषी मानते हैं और उनके खिलाफ कोर्ट केस करते हैं। कोर्ट से भगवान को नोटिस भी जारी होता है। कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद में सामने आया है। यहां रेलवे ने जमीन खाली करने के लिए हनुमानजी को नोटिस भेजा है।



जानकारी के मुताबिक, धनबाद में रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने सालों से कब्जा कर रखा है। मामला धनबाद के बेकार बांध रेलवे कॉलोनी से सटे खटीक मोहल्ला का है। यहां 27 घर अवैध तरीके से बनाए गए हैं। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इनके खिलाफ अभियान शुरू किया है। सभी 27 घरों की दीवार पर जमीन खाली करने का नोटिस चिपकाया गया है। इस दौरान मोहल्ले के हनुमान मंदिर में भी नोटिस चिपका दिया गया। हनुमान मंदिर में चिपकाए गए नोटिस में लिखा है, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आपने रेल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जो अपराध है। आपको निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 10 दिनों के अंदर उपरोक्त रेलवे की जमीन को यथाशीघ्र खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता-वन के हवाले कर दें, अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे अति आवश्यक समझें।’