स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई और तेज हो गयी है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 25 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक साथ 25 जगहों पर ईडी की टीमें पहुंची और छापेमारी कर रही है। बता दें कि ईडी इस मामले में अब तक कई छापेमारी कर चुकी है और इस मामले में पिछले महीने शराब कारोबारी और शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था।​