रानीगंज : सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने वालों के नाम लिखकर की आत्महत्या

author-image
New Update
रानीगंज : सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने वालों के नाम लिखकर की आत्महत्या

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रानीगंज के सीयर रोड स्थित बंग भवन के पुराने राज साहिब स्कूल भवन के केयरटेकर का शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। 65 वर्षीय मृतक शिवशंकर रानीगंज के दानभारती क्षेत्र का रहने वाला था। शिवशंकर ने बंग भवन के कार्यालय कक्ष में एक सुसाइड भी नोट लिखा था, यह देख बंगभवन के अन्य कर्मचारियों ने स्कूल में तलाशी लेनी शुरु की तब उन्हें स्कूल के कमरे में पंखे से लटके शिवशंकर के शव मिला। बाद में घटना की सूचना रानीगंज थाने में दी गई। पुलिस ने आकर शव और सुसाइड नोट बरामद किया। इस सुसाइड नोट के मुताबिक, इस व्यक्ति ने कई लोगों के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।​